उत्तरकाशीउत्तराखंडक्राइमगढ़वालनशामुक्तिपुलिस

बड़कोट पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 710 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, अल्टो कार सीज | Barkot Police ki Badi Karwai: 710 Gram Charas ke Saath 2 Smuggler Arrest

नशामुक्त अभियान को मिली बड़ी सफलता

उत्तरकाशी | बड़कोट। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन और नशामुक्त अभियान के तहत उत्तरकाशी पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। बड़कोट थाना पुलिस की टीम ने अल्टो कार से चरस की तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 710 ग्राम अवैध चरस बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1.40 लाख रुपये बताई जा रही है।

गुप्त सूचना पर की गई सटीक कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय के दिशा-निर्देशन में तथा पुलिस उपाधीक्षक श्री जनक सिंह पंवार के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष बड़कोट श्री दीपक कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक अल्टो कार के माध्यम से चरस की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर बीती रात्रि लगभग  3  बजे बड़कोट क्षेत्र के दुबाटा के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां संदिग्ध अल्टो कार (संख्या UP 12Y 6244) को रोका गया।

कार से बरामद हुई 710 ग्राम चरस

तलाशी के दौरान कार सवार दोनों व्यक्तियों के कब्जे से 710 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और वाहन को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना बड़कोट में दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

हरदयाल पुत्र हीरपाल चंद, निवासी ग्राम मठ, थाना पुरोला, जनपद उत्तरकाशी

प्रदीप राणा पुत्र उपेन्द्र, निवासी ग्राम कुंशाला, थाना बड़कोट, जनपद उत्तरकाशी

बरामद माल

710 ग्राम चरस

अनुमानित कीमत: करीब 1.40 लाख रुपये

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम

उ0नि0 भूपेंद्र सिंह रावत

हे0कानि0 बबलू

का0 गौरव रावत

थाना अध्यक्ष दीपक कठैत ने कहा कि अवैध तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है  और जो लोग अवैध तस्करी कर रहे हैं उन पर छापेमारी और और कड़ी कार्रवाई की जएगी

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button