Blogउत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालरवांई

पुरोला में राज्य आंदोलनकारियों की नई टीम गठित, ‘राज्य निर्माण सेनानी’ का दर्जा देने की मांग तेज | Purola mein Rajya Andolankariyon ki nai team gathit, ‘Rajya Nirman Senani’ ka darja dene ki maang tez

पुरोला में संयुक्त चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

पुरोला (उत्तरकाशी)।

पुरोला विकासखंड में आज दिनांक 21 जनवरी 2026 को संयुक्त चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष राजेन्द्र रावत ने की। इस दौरान संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया।

संगठन की कमान सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ भाजपा नेता राजपाल पंवार को अध्यक्ष के रूप में सौंपी गई। वहीं देवेन्द्रदत्त नौटियाल एवं आशाराम को उपाध्यक्ष, अनिल नौडियाल को सचिव, उपेंद्र सिंह को संगठन मंत्री तथा पृथ्वीराज कपूर को संरक्षक नियुक्त किया गया।

मांगों पर गरजे राज्य आंदोलनकारी

बैठक में आंदोलनकारियों ने अपने संघर्ष और योगदान को याद करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले चिन्हित आंदोलनकारियों को आज भी वह सम्मान नहीं मिला, जिसके वे हकदार हैं। इस मौके पर नवगठित कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए—

🔹 चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को “राज्य निर्माण सेनानी” का दर्जा तत्काल प्रदान किया जाए।

🔹 पुरोला–देहरादून बंद पड़ी उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सेवा को पुनः संचालित कर देहरादून से पुरोला होते हुए रामा गांव तक नियमित बस सेवा शुरू की जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

🔹 राज्य सरकार द्वारा चिन्हित आंदोलनकारियों की पेंशन में बढ़ोतरी एवं राजकीय विकास अतिथि विश्राम गृह में ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराए जाने पर सरकार का आभार व्यक्त किया गया।

संघर्ष की चेतावनी

राज्य आंदोलनकारियों ने एक स्वर में कहा कि यदि सम्मान, अधिकार और सुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर सरकार ने शीघ्र निर्णय नहीं लिया, तो संगठन को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

बैठक में उपस्थित आंदोलनकारियों में अपने अधिकारों को लेकर एकजुटता और नई ऊर्जा देखने को मिली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button