टीचर्स आइकन अवार्ड 2026 से सम्मानित हुए यमुना घाटी के शिक्षक सुरेश कुमार | Teachers Icon Award 2026 se Sammanit hue Yamuna Ghati ke Teacher Suresh Kumar
पिरान कलियर (हरिद्वार) में आयोजित पंचम अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह में मिला राष्ट्रीय सम्मान

हरिद्वार/उत्तरकाशी | रविवार
यमुना घाटी के राजकीय इंटर कॉलेज गडुगाड़, उत्तरकाशी में अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता सुरेश कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, समर्पण और सामाजिक सरोकारों के लिए टीचर्स आइकन अवार्ड 2026 से सम्मानित किया गया।
रविवार को पिरान कलियर, रुड़की (हरिद्वार) में पंचम अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह 2026 का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से शिक्षाविद, कुलपति, शोधकर्ता और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दद्दन मिश्रा (पूर्व मंत्री व सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश) रहे।
कार्यक्रम संयोजक संजय वत्स एवं मुख्य वक्ता प्रो. डॉ. यशपाल सिंह (राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता 2004) थे।

विशिष्ट अतिथियों में—
-
प्रो. डॉ. भगवान नौटियाल, कुलपति, श्रीमती मंजीरा देवी विश्वविद्यालय, उत्तरकाशी
-
प्रो. डॉ. एन. के. गुप्ता, कुलपति, विवेक यूनिवर्सिटी, बिजनौर
-
प्रो. डॉ. अनुप प्रधान, कुलपति, मैट्रिक्स स्किल टेक यूनिवर्सिटी, गेजिंग (सिक्किम)
-
डॉ. हरिशंकर नौटियाल, कुलाधिपति, श्रीमती मंजीरा देवी विश्वविद्यालय
-
कार्यक्रम अध्यक्ष राहुल विश्नोई, सीईओ शैफील्ड स्कूल इंडिया
की गरिमामयी उपस्थिति रही।
🎓 शिक्षा के क्षेत्र में सुरेश कुमार का योगदान
सुरेश कुमार ने अंग्रेजी विषय को सरल और रोचक बनाने के लिए कई नवाचार किए—
-
अंग्रेजी स्पीकिंग के लिए विशेष गतिविधियाँ
-
नवाचारों के माध्यम से अंग्रेजी विषय को आसान बनाना
-
आर्थिक रूप से कमजोर व अनाथ छात्र-छात्राओं को अपने वेतन से सहयोग
-
बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति
-
ऑनलाइन शिक्षण की नियमित व्यवस्था
-
प्रार्थना सभा में अंग्रेजी गतिविधियों का संचालन
-
छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु समय-समय पर पुरस्कार वितरण
🦠 कोविड-19 में सराहनीय कार्य
कोविड-19 महामारी के दौरान सुरेश कुमार ने नोट्स, सीडी और पेनड्राइव के माध्यम से अध्ययन सामग्री घर-घर पहुँचाई, जिससे छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो।
🏅 अनेक सम्मान और प्रशस्तियाँ
सुरेश कुमार को अब तक दर्जनों प्रशस्ति पत्र और सम्मान मिल चुके हैं—
-
कोविड-19 सेवा हेतु SDM पुरोला द्वारा प्रशस्ति पत्र
-
वृक्षारोपण में योगदान पर वन क्षेत्राधिकारी द्वारा सम्मान
-
प्रधानाचार्य, अभिभावकों, PTA एवं SMC द्वारा प्रमाण पत्र
-
अंग्रेजी स्पीकिंग में उत्कृष्ट कार्य हेतु पूर्व निदेशक श्री आर. के. कुंवर द्वारा प्रशंसा
-
विभागीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर नवाचारों की सराहना
इस राष्ट्रीय सम्मान से न केवल यमुना घाटी बल्कि पूरे उत्तरकाशी जनपद में शिक्षा जगत को नई प्रेरणा मिली है।



