Blog

राज्य आंदोलनकारी संगठन यमुनाघाटी की नई कार्यकारिणी गठित | Rajya Andolankari Sangathan Yamunaghati ki Nai Karyakarini Gathit

बासुदेव प्रसाद डिमरी बने अध्यक्ष, गणेश चंद रमोला को मिली सचिव की जिम्मेदारी

बड़कोट (उत्तरकाशी)। Rajya Andolankari Sangathan Yamunathati ki Nai Karyakarini Gathit
उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी संगठन तहसील बड़कोट (यमुनाघाटी) की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी पृथ्वीराज कपूर ने की। इस दौरान संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारियों का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से बासुदेव प्रसाद डिमरी को यमुनाघाटी इकाई का अध्यक्ष तथा गणेश चंद रमोला को सचिव चुना गया। नवगठित कार्यकारिणी ने राज्य आंदोलन के मूल उद्देश्यों और भावनाओं के अनुरूप संगठन को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष बासुदेव प्रसाद डिमरी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए जिन उद्देश्यों और बलिदानों के साथ आंदोलन किया गया था, उन्हें धरातल पर उतारने के लिए संगठन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेगा। वहीं सचिव गणेश चंद रमोला ने संगठन को एकजुट रखते हुए आंदोलनकारियों के सम्मान, अधिकारों और समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर संघर्ष करने की बात कही। बैठक में उपस्थित सभी राज्य आंदोलनकारियों ने नई टीम को बधाई देते हुए संगठन को और अधिक सक्रिय व प्रभावी बनाने के लिए सहयोग का भरोसा दिलाया।

नवगठित कार्यकारिणी इस प्रकार है—

  • अध्यक्ष: बासुदेव प्रसाद डिमरी

  • सचिव: गणेश चंद रमोला

  • उपाध्यक्ष: सरदार सिंह रावत, रुकम सिंह रावत

  • कोषाध्यक्ष: पूरण सिंह चौहान

  • संगठन मंत्री: वरदेव नेगी

  • कार्यकारिणी सदस्य:
    अतोल रावत, वीरेंद्र पयाल, प्रताप रावत, भरत सिंह, बालगोविन्द डोभाल,
    सोबत सिंह, बीरबल भंडारी, बृजमोहन अग्रवाल, पूरन फरसवान,
    हरदेव सिंह, कबूल पंवार, तेग सिंह बिष्ट, सत्य प्रसाद लोहनी

बैठक का समापन संगठन की एकता, मजबूती और उत्तराखंड राज्य आंदोलन की विरासत को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button