
उत्तरकाशी।
उत्तराखंड होमगार्ड्स के 63वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला मुख्यालय के समीप जोशियाड़ा में भव्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोक संस्कृति, सेवा भावना और कर्तव्यनिष्ठा का सुंदर संगम देखने को मिला।
स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध लोक गायक राम कौशल सांस्कृतिक दल द्वारा उत्तराखंड के पारंपरिक जागर गीत “दैणा होयाँ खोली का गणेशा” के माध्यम से भगवान गणेश के आवाहन के साथ की गई। इसके पश्चात रासो लगी मेरी चैंयता, मेरी बिंदुला, नरू बिजुला और दुई होनद भाई जैसे लोकप्रिय गढ़वाली गीतों पर होमगार्ड के जवान भी स्वयं को थिरकने से नहीं रोक सके।
कार्यक्रम में लोक गायिका आशा अग्रवाल की प्रस्तुति ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार, विशिष्ट अतिथि आईटीबीपी असिस्टेंट कमांडर अजीत (मातली), कोतवाली निरीक्षक भावना कैथौला एवं होमगार्ड जिला कमांडेंट विजयपाल चौपड़ियाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।




इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि होमगार्ड्स के जवानों की भूमिका पुलिस से कम नहीं है। दैवीय आपदाओं, चारधाम यात्रा, भूकंप, महामारी, आंतरिक सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था जैसे संवेदनशील कार्यों में होमगार्ड्स जवान कंधे से कंधा मिलाकर जिम्मेदारी निभाते हैं।
कार्यक्रम में चारधाम यात्रा एवं अन्य आपदाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 9 होमगार्ड जवानों को जिलाधिकारी की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं धराली आपदा के दौरान सराहनीय कार्य करने पर होमगार्ड कमांडेंट विजयपाल चौपड़ियाल द्वारा 20 जवानों को सम्मानित किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजनों से होमगार्ड्स के जवानों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। विभाग में कई महिला एवं पुरुष जवान ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी उत्कृष्ट कार्यक्षमता के बल पर समाज में एक विशिष्ट पहचान बनाई है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड होमगार्ड्स के कमांडेंट जनरल डॉ. पी.वी.के. प्रसाद की पहल एवं निर्देश पर इस वर्ष पहली बार प्रदेश के सभी जिलों में होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तरकाशी जनपद में भी पहली बार जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में तरुण कुमार (सहायक जिला कमांडेंट), इलीआस अहमद, जगमोहन सिंह रावत, मुराड़ी गुसाईं, महावीर सिंह पंवार, कांग्रेस नेता कमल सिंह रावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरीश डंगवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज मीनान सहित अनेक गणमान्य लोग एवं होमगार्ड जवान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन तरुण कुमार द्वारा किया गया।



