देवरा (मोरी) में ग्रामीण क्रिकेट का महाकुंभ, 1 जनवरी से शुरू होगा सिंगनूर प्रीमियर लीग सीजन–2
नशा छोड़ो–खेल खेलो के संदेश के साथ होगा आयोजन

ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से श्री दानवीर कर्ण क्रिकेट क्लब, देवरा की ओर से सिंगनूर प्रीमियर लीग (SPL) सीजन–2 का आयोजन किया जा रहा है। यह ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आगामी 1 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक देवरा, मोरी में आयोजित होगा।
आयोजकों के अनुसार टूर्नामेंट में कुल 48 स्लॉट निर्धारित किए गए हैं। टीमों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक चलेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क 5000 रुपये तथा रजिस्ट्रेशन शुल्क 1100 रुपये रखा गया है।
आकर्षक इनामी राशि
टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह है, जिसका प्रमुख कारण आकर्षक पुरस्कार राशि है।
प्रथम पुरस्कार: ₹1,21,000 नकद + ट्रॉफी
द्वितीय पुरस्कार: ₹61,000 नकद + ट्रॉफी
मैन ऑफ द सीरीज: ₹3,100 नकद + चांदी का सिक्का
नियम व शर्तें
आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट ग्रामीण स्तर का होगा। खिलाड़ियों का ऑक्शन निर्धारित तिथि व समय पर किया जाएगा और ऑक्शन शुल्क 2100 रुपये जमा करना अनिवार्य रहेगा। प्रत्येक मैच 7 ओवर का होगा तथा सभी मुकाबले हिमालयी बॉल से खेले जाएंगे।
मैच के दौरान आईडी के तौर पर आधार कार्ड अनिवार्य रहेगा। मौसम या अन्य कारणों से किसी मैच के स्थगन/निर्णय का अधिकार अंपायर व आयोजन समिति के पास सुरक्षित रहेगा। प्रत्येक टीम को ड्रेस-कोड का पालन करना होगा।
आयोजन समिति व संपर्क
टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए एक मजबूत समिति गठित की गई है।
अध्यक्ष: पंकज नौटियाल
उपाध्यक्ष: रोहित दास (RD)
कोषाध्यक्ष: अरुण नौटियाल
सचिव: अमित दास
सह-सचिव: शुभवीर लाल (BCCI)
क्रीड़ाध्यक्ष: काशीनाथ / प्रदीप नौटियाल
रजिस्ट्रेशन संपर्क:
पंकज नौटियाल – 7505082733
ग्रामीण युवाओं को मिलेगा अवसर
आयोजकों का कहना है कि SPL सीजन–2 के माध्यम से क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इससे न केवल खेल भावना का विकास होगा, बल्कि नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश भी जाएगा। आयोजन समिति ने सभी टीमों से समय रहते पंजीकरण कराने की अपील की है।



