उत्तरकाशीउत्तराखंडकार्यक्रमगढ़वालपत्रकारपत्रकारिता

माघ मेले में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण : विजयपाल सजवाण | Magh Mela Mein Media Ki Bhoomika Bahut Aham : Vijaypal Sajwan

पत्रकारों के सुझावों पर किया जाएगा अमल : रमेश चौहान माघ मेला पंडाल में भव्य पत्रकार गोष्ठी का आयोजन


पौराणिक माघ मेला (बाड़ाहाट कु थौलू) के अवसर पर माघ मेला पंडाल में जिला पंचायत उत्तरकाशी की ओर से एक भव्य पत्रकार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में माघ मेले के पौराणिक, सांस्कृतिक और पारंपरिक स्वरूप को बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।

पत्रकार गोष्ठी में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि माघ मेला हमारी संस्कृति, लोक आस्था और परंपराओं का जीवंत प्रतीक है। इस ऐतिहासिक मेले के सफल आयोजन में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मीडिया न केवल जनभावनाओं को सामने लाता है, बल्कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को दिशा देने का भी कार्य करता है।

विजयपाल सजवाण ने पत्रकारों से संवाद करते हुए उनके सुझावों और विचारों को अत्यंत उपयोगी बताया तथा कहा कि इस तरह के संवाद आयोजन को और अधिक प्रभावी और जनोपयोगी बनाते हैं। उन्होंने कहा कि हर वर्ष आयोजित की जाने वाली यह पत्रकार गोष्ठी माघ मेले की गरिमा को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने जिले भर से आए पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और माघ मेले की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बाजारीकरण के इस दौर में माघ मेले के पौराणिक स्वरूप को बचाए रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए जिला पंचायत, प्रशासन और स्थानीय जनता को मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे।

रमेश चौहान ने आश्वस्त किया कि पत्रकारों की ओर से मिले सुझावों पर गंभीरता से विचार कर भविष्य में माघ मेले को और अधिक बेहतर और भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा।

गोष्ठी के दौरान प्रेस क्लब उत्तरकाशी के अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल एवं अन्य पत्रकारों ने माघ मेले के सांस्कृतिक और पारंपरिक स्वरूप को संरक्षित रखने को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया। पत्रकारों द्वारा लिखित सुझाव जिला पंचायत अध्यक्ष को सौंपे गए।

चिरंजीव सेमवाल ने बताया कि जनपद के काश्तकारों का मुख्य व्यवसाय कृषि, बागवानी और पशुपालन है। आगामी माघ मेलों में कृषि, उद्यान एवं पशुपालन से संबंधित विशाल प्रदर्शनी लगाए जाने का सुझाव भी दिया गया, जिससे स्थानीय किसानों और उत्पादों को बढ़ावा मिल सके।

पत्रकार गोष्ठी में जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, जिला पंचायत सदस्य विजय बंधानी, दीपेन्द्र कोहली, कविता शाह, भाजपा जिला महामंत्री परशुराम जगूड़ी, शरत सिंह चौहान, प्रताप पंवार, प्रेस क्लब उत्तरकाशी के अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष विवेक सजवाण, वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र सिंह रावत, सचिव दिगवीर बिष्ट, उपाध्यक्ष शंकर दत्त घिल्डियाल, कीर्ति निधि सजवाण, दीपेन्द्र कलूड़ा, अरविंद ज्याड़ा, शैलेन्द्र भंडारी, रोहित बिजल्वाण, प्रताप, मनमोहन भट्ट, राजेन्द्र सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button