Blog

AUGIC गुंडियात गांव की NSS इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर लोक संस्कृति के भव्य समागम के साथ संपन्न |AUGIC Gundiyat Gaon NSS 7 Days Special Camp Ends with Lok Sanskriti

स्वच्छता, नशामुक्ति और मातृभाषा संरक्षण को लेकर स्वयंसेवियों ने दिया जागरूकता का संदेश

गुंडियात गांव स्थित AUGIC (राजकीय इंटर कॉलेज) की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन लोक संस्कृति के सुंदर और भावनात्मक समागम के साथ किया गया। शिविर के दौरान समाज निर्माण से जुड़े कई रचनात्मक और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

NSS इकाई द्वारा इस विशेष शिविर के लिए तीन प्रमुख उद्देश्य निर्धारित किए गए थे—

  1. स्वच्छता ही सेवा

  2. नशा मुक्त मेरा गांव

  3. अपनी बोली, अपनी भाषा

शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मठ वार्ड श्री शम्मी बोरियान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लोक गायक अनिल राणा ने लोकगीतों की प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक रंग भर दिया, जिससे ग्रामीणों और स्वयंसेवियों में उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर श्री पृथ्वी सिंह रावत, NSS प्रभारी एवं कार्यक्रम अधिकारी आनंद सिंह जयाड़ा, प्रधानाचार्य देवेंद्र सजवान, PTA अध्यक्ष संजय बडोनी, ग्राम प्रधान रोहित रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य सचिन राणा सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।   कार्यक्रम अधिकारी आनंद सिंह जयाड़ा द्वारा सभी NSS स्वयंसेवियों को प्रोत्साहन स्वरूप एक-एक जोड़ी मोज़े वितरित किए गए। वहीं मुख्य अतिथि श्री शम्मी बोरियान ने सभी स्वयंसेवियों के लिए ट्रैकसूट उपलब्ध कराने की घोषणा कर युवाओं का मनोबल बढ़ाया। सात दिवसीय यह विशेष शिविर न केवल सेवा और अनुशासन का उदाहरण बना, बल्कि लोक संस्कृति, सामाजिक चेतना और युवा सहभागिता का सशक्त मंच भी सिद्ध हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button