पुरोला: थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने संभाला कार्यभार, व्यापार मंडल व सामाजिक संगठनों संग की अहम बैठक | Purola: Thanadhyaksh Deepak Kathait ne sambhala karyabhar, Vyapar Mandal aur Samajik Sangathanon ke saath ki aham baithak
जाम, अतिक्रमण और नशे पर सख्ती होगी प्राथमिकता— थानाध्यक्ष दीपक कठैत

Purola: Thanadhyaksh Deepak Kathait ne sambhala karyabhar, Vyapar Mandal aur Samajik Sangathanon ke saath ki aham baithak
पुरोला (उत्तरकाशी)।
नवनियुक्त थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने पुरोला थाने का पदभार ग्रहण करते ही नगर की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में सक्रिय पहल शुरू कर दी है। इसी क्रम में उन्होंने पुरोला व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें नगर की प्रमुख समस्याओं और उनके समाधान को लेकर व्यापक चर्चा की गई।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह, व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित पंवार, सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद पंवार, बलदेव असवाल, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व प्रधान-पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सूर्या लाल, जगमोहन नौड़ियाल, सोनू कपूर, राज्य आंदोलनकारी संगठन अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता राजपाल पंवार, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष उपेंद्र राणा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

पुलिस विभाग की ओर से बैठक में एसआई अक्षु रानी, प्रमोद नेगी, रणवीर चौहान, रोशन तोमर सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने नगर से जुड़ी विभिन्न समस्याओं, खासकर यातायात जाम, फुटपाथों पर बढ़ते अतिक्रमण, नशीले पदार्थों की बिक्री और युवाओं में बढ़ते नशे को लेकर अपने-अपने सुझाव थानाध्यक्ष के समक्ष रखे।
नवनियुक्त थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि नगर में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना, जाम की समस्या से निजात दिलाना, अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय करना तथा नशीले पदार्थों की बिक्री में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नशे के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा और किसी भी सूरत में नशीले पदार्थों के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
थानाध्यक्ष ने व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों से पुलिस प्रशासन को सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि समाज और पुलिस के आपसी समन्वय से ही नगर को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और अपराध-मुक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि जनता सहयोग करे तो पुलिस हर चुनौती का प्रभावी ढंग से सामना कर सकती है।

बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त थानाध्यक्ष दीपक कठैत का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। सभी ने आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में पुरोला में कानून-व्यवस्था और सामाजिक वातावरण और अधिक सुदृढ़ होगा।



