
मोरी (उत्तरकाशी)। मोरी थाना अध्यक्ष मोहन कठैत के स्थानांतरण के बाद मोरी पुलिस महकमे द्वारा उनके सम्मान में एक भावनात्मक विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिली और आमजन के साथ पुलिस के संबंध बेहतर हुए।

कार्यक्रम के दौरान मोहन कठैत के अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और जनहित में किए गए कार्यों को याद किया गया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं, वहीं विदाई के दौरान माहौल भावुक नजर आया।



