उत्तरकाशीगढ़वालपुलिसरवांई

उत्तरकाशी में थाना प्रभारियों में फेरबदल, बड़कोट–पुरोला–मोरी के बदले थानाध्यक् |Uttarkashi mein Thana Prabhariyon mein Ferbadal, Barkot–Purola–Mori ke Badle Thanadhyaksh

बड़कोट थाने में हुआ विदाई एवं स्वागत समारोह

 

Uttarkashi mein Thana Prabhariyon mein Ferbadal, Barkot–Purola–Mori ke Badle Thanadhyaksh | जनपद उत्तरकाशी में पुलिस प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय द्वारा एक निरीक्षक समेत तीन उप निरीक्षकों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं।जारी आदेशों के अनुसार, पुलिस कार्यालय में तैनात निरीक्षक सुभाष चंद्र को थाना बड़कोट का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, बड़कोट थाने के पूर्व प्रभारी उप निरीक्षक दीपक कठैत को थानाध्यक्ष पुरोला की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अतिरिक्त, पुरोला थानाध्यक्ष एसआई दीपक रावत को थाना मोरी का नया प्रभारी बनाया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए इस फेरबदल को जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

स्थानांतरण के बाद थाना बड़कोट परिसर में सम्मानपूर्वक विदाई एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व थानाध्यक्ष दीपक कठैत को भावभीनी विदाई दी गई, जबकि नव नियुक्त थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र का पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतोल रावत, कालिंदी मंडल अध्यक्ष प्रवीण असवाल, प्रवीण रावत, दीपक रावत, वीरेंद्र पयाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। साथ ही बड़कोट थाना का समस्त पुलिस स्टाफ भी कार्यक्रम में मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button