State Press Club Uttarakhand| स्टेट प्रेस क्लब के विश्वजीत सिंह नेगी अध्यक्ष, जोशी बने सचिव
उत्तरकाशी से चिरंजीव सेमवाल को मिली प्रदेश सचिव की जुमेवारी

देहरादून: स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड, देहरादून के वार्षिक चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार विश्वजीत सिंह नेगी एक बार फिर अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए। रविवार को बीजापुर अतिथि गृह में आयोजित निर्वाचन प्रक्रिया में प्रदेशभर से वरिष्ठ पत्रकारों, प्रेस क्लबों एवं प्रेस यूनियनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।निर्वाचन अधिकारी दिनेश शास्त्री ने बताया कि सभी पदाधिकारियों का चयन निर्विरोध एवं सर्वसम्मति से हुआ। चुनाव पूरी तरह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। अध्यक्ष विश्वजीत सिंह नेगी के साथ उपाध्यक्ष पद पर संजय तलवाड़ (हल्द्वानी–नैनीताल), गोविंद सिंह बिष्ट (टिहरी गढ़वाल) एवं श्रीमती दीपिका रावत भंडारी (देहरादून) निर्वाचित हुए। महामंत्री के रूप में वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर जोशी (देहरादून) को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसी क्रम में नैनीताल के साकेत अग्रवाल, उत्तरकाशी से चिरंजीव सेमवाल, उधम सिंह नगर के हरीश मेहरा तथा दीपक नौटियाल को सचिव चुना गया। कोषाध्यक्ष पद पर हरिद्वार के ज्ञान प्रकाश पांडेय तथा संप्रेक्षक पद पर रामनगर (नैनीताल) के कार्तिक बिष्ट निर्वाचित घोषित किए गए।


कार्यकारिणी सदस्यों में शंकर दत्त घिल्डियाल (उत्तरकाशी), कृष्ण गोविंद कँसवाल (टिहरी), लक्ष्मण राणा (चमोली), हरि नारायण अग्रवाल (उधम सिंह नगर), रमेश चंद पांडे ‘कृषक’ (बागेश्वर), जगदीश राय (चंपावत), हरीश भंडारी (अल्मोड़ा), राहुल दरम्याल (नैनीताल), बद्री नौटियाल (रुद्रप्रयाग), अनिल बहुगुणा (पौड़ी) एवं निशांत चौधरी (हरिद्वार) शामिल हैं। इसके अतिरिक्त अनुज अग्रवाल (देहरादून), डॉ. सुभाष गुप्ता, डॉ. विजय धस्माना एवं वरिष्ठ पत्रकार परमिंदर कुमार गोस्वामी को स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड का संरक्षक मनोनीत किया गया। निर्वाचन अधिकारी दिनेश शास्त्री ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने में सहयोग के लिए सभी प्रतिनिधियों का आभार जताया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विश्वजीत सिंह नेगी ने कहा कि शीघ्र ही शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर के पत्रकार भाग लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि स्टेट प्रेस क्लब की पत्रकार स्मारिका से प्राप्त आय के माध्यम से पत्रकारों के सामूहिक बीमा के लिए सरकार से प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पत्रकार हितों की रक्षा के लिए स्टेट प्रेस क्लब सदैव तत्पर रहेगा। इस अवसर पर उत्तरकाशी के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश चंद्र रमोला, राजेन्द्र थपलियाल, दिगवीर सिंह बिष्ट, रोहित बिजल्वाण, दीपेन्द्र कलूडा, शैलेन्द्र सिंह भंडारी, अरविंद ज्याड़ा, गणेश जोशी एवं डॉ. विजेंद्र सिंह पोखरियाल सहित कई पत्रकारों को क्लब की सदस्यता प्रदान की गई।



