Blog

GGIC Barkot NSS Vishesh Shivir Prarambh | आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट का एनएसएस विशेष शिविर प्रारंभ उत्तरकाशी।

उत्तरकाशी।
GGIC Barkot NSS Vishesh Shivir Prarambh | नौगांव विकासखंड के बड़कोट स्थित आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट द्वारा एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) का विशेष सात दिवसीय शिविर राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बड़कोट में विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ।
शिविर का उद्घाटन प्रधानमंत्री विचार मंच के मंडल अध्यक्ष गीता प्रसाद गैरोला, जिला शिक्षण संस्थान के प्राचार्य संजीव जोशी, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सरिता देवी एवं वार्ड नंबर–3 के वार्ड सदस्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस प्रभारी हिमानी द्वारा की गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक , समाभानु ,आईसा, एनएसएस स्वयंसेवक छात्राएं एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन nss की छात्राओं किया


शिविर के प्रथम दिन छात्राओं द्वारा लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही एनएसएस के उद्देश्यों, सामाजिक जिम्मेदारियों, अनुशासन, स्वच्छता एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विचार साझा किए गए। स्वयंसेवकों ने समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझने और उसे निभाने का संकल्प लिया।
अतिथियों ने एनएसएस शिविर को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक चेतना एवं सेवा भावना का विकास होता है।
शिविर के दौरान आगामी सात दिनों तक विभिन्न रचनात्मक, सामाजिक एवं जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button