Blog

रवाईं की संस्कृति का उत्सव: हुडोली में सैनिकों-सेवाभावी योद्धाओं का सम्मान, लोकगीतों पर झूमी युवा पीढ़ी |Rawain Ki Sanskriti Ka Utsav: Hudoli Mein Sainikon Aur Sevabhavi Yoddhaon Ka Samman

🔥 उत्तरकाशी | पुरोला

Rawain Ki Sanskriti Ka Utsav: Hudoli Mein Sainikon Aur Sevabhavi Yoddhaon Ka Samman
पुरोला विकासखंड की ग्राम पंचायत हुडोली में “माँ भद्रकाली, नाग देवता क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति” के तत्वावधान में 06 जनवरी 2026 को आयोजित सम्मान एवं सांस्कृतिक समारोह ने पूरे रवाईं क्षेत्र को सांस्कृतिक उल्लास से भर दिया। यह कार्यक्रम न केवल लोकसंस्कृति का भव्य उत्सव बना, बल्कि उन सच्चे नायकों के सम्मान का मंच भी बना, जिन्होंने सेना, अर्धसैनिक बल, पुलिस, खुफिया विभाग, होमगार्ड और कृषि जैसे क्षेत्रों में समाज व राष्ट्र की सेवा की है।


कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रवाईं घाटी के सुप्रसिद्ध लोकगायक अनिल राणा, सुंदर प्रेमी और दीवान शिवान रहे। पारंपरिक लोकगीतों की गूंज और ढोल-दमाऊं की थाप पर युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी झूमते नजर आए। गीतों में जहां देवभूमि की संस्कृति की खुशबू थी, वहीं वर्तमान दौर में अपनी जड़ों से जुड़े रहने का संदेश भी साफ झलका।
इस अवसर पर जयेंद्र सिंह नेगी (सेना मेडलिस्ट, Ex Army), सतीश पैन्यूली कैप्टन (Ex Army), लायवीर सिंह नेगी (उप निरीक्षक GD, ITBP), राजेन्द्र प्रसाद जगूड़ी (नायब सूबेदार, Ex Army), ओमप्रकाश नौटियाल (हवलदार, Ex Army), नत्थी लाल चमोली (अपर उपनिरीक्षक, अभिसूचना विभाग उत्तराखंड), बामदेव चमोली (सूबेदार धर्म शिक्षक, Ex Army), भागीरथ लाल (रिटायर्ड होमगार्ड) तथा राजेंद्र सिंह राणा (उद्यमी कृषक) को शॉल, स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच से वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को देशसेवा और स्वरोजगार की प्रेरणा देते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मठ जिला पंचायत वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सम्मी बौरियांण, उत्तराखण्ड बागवानी परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्वेता राजकुमार, GDC पुरोला छात्र संघ अध्यक्ष गोविंद चौहान, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष चंद्रकांता रावत सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसके साथ ही हुडोली प्रधान प्रतिनिधि शशिभूषण जगूड़ी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पूर्णचंद भारती, सुनील राणा (प्रधान ठड़ूंग), जगदीश रावत (प्रधान नेत्री), महेंद्र सिंह चौहान (प्रधान स्वील), सूचेन्द्र राणा (प्रधान सौंदाड़ी), सूर्यपाल राणा (प्रधान खान्सी), अंकित पंवार (सामाजिक कार्यकर्ता), बलदेव चौहान (पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नौगांव), राजेश चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।
आयोजकों ने कहा कि रवाईं की लोकसंस्कृति, देव आस्था और सेवा भावना को जीवंत रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के समापन पर ग्रामवासियों ने इसे सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना और सम्मान की परंपरा को आगे बढ़ाने वाला प्रेरक आयोजन बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button